सहायक की दुआओं के साथ बंद प्रश्न के उदाहरण सहित लिखा बनाएं
Answers
Explanation:
परिप्रेक्ष्य में प्रश्न उपस्थित नहीं होता।
श्री मधु भगत - माननीय अध्यक्ष महोदय, मेरा आपके माध्यम से मंत्री जी से एक सवाल था जिसका जवाब इन्होंने बड़ी आसानी से दे दिया है.विभागीय निर्देशों के अंतर्गत निविदाएं आनलाईन पद्धति से आमंत्रित की जाती हैं. मैंने पूछा था कि क्या पंचायत मंत्री महोदय यह बताने की कृपा करेंगे कि ग्रामीण यांत्रिकी सेवा मनावर,जिला-धार में कार्यपालन यंत्री से सांठ-गांठ कर ठेकेदार श्री सुनील कुमार जायसवाल बाकानेर द्वारा अधिक दर पर कार्य स्वीकृत कराकर शासन को हानि पहुंचाई जा रही है तथा उक्त ठेकेदार ने मुख्यमंत्री सड़क योजना 2015-16 टेण्डर में,फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र प्राप्त कर कार्य लिया. जिसमें इन्होंने बड़ी आसानी से जवाब दे दिया कि हमारे पास जो आनलाईन पद्धति होती है उसके आधार पर किया जाता है. जबकि इसमें साफ है कि श्री सुनील कुमार जायसवाल ने 18.96 प्रतिशत ज्यादा रेट पर टेण्डर स्वीकृत कर ठेके लिये हैं.इनके ज्यादा रेट पर ठेके दिये गये. जबकि इसके जैसे समान कार्य जो धार जिले के आसपास चल रहे हैं. वहां पैकेज क्रमांक 2217,जो 2.555 प्रतिशत कम है. पेकेज क्रमांक 2218 जो 2.535 प्रतिशत कम है. इसी प्रकार से पेकेज क्रमांक 2221, जो 13.80 प्रतिशत कम है. मेरा सवाल यह है कि इतने कम में हम एक ठेका एक ठेकेदार को देते हैं उसी ठेके को श्री सुनील कुमार जायसवाल को19 प्रतिशत बढ़कर क्यों दिया गया. ऐसी कौन सी बात है ?
श्री गोपाल भार्गव - माननीय अध्यक्ष महोदय,जिले से जो उत्तर प्राप्त हुआ है उसमें यह बताया गया है कि यह सारी सड़कें जो वन भूमि में हैं और इनके लिये 10 कि.मी. दूर से जो भी मिट्टी,मुरम लानी पड़ती है जो कुछ लाना पड़ता है वहां लीड ज्यादा है जो दूसरी सड़कें माननीय सदस्य बता रहे हैं वह सड़कें वन भूमि में नहीं हैं इस कारण से उनके रेट अपेक्षाकृत कम आये हैं लेकिन जिन सड़कों में लीड ज्यादा है उनके रेट इस कारण से ज्यादा आये हैं. जहां तक ठेकेदार की अयोग्यता का प्रश्न है. पी.डब्लू.डी. से वेरिफिकेशन करवाया है. पी.डब्लू.डी. ने कहा है कि यह सही है.