Social Sciences, asked by sk3458400, 5 months ago

सहायक संधि से आप क्या समझते हो
social science question​

Answers

Answered by 2612rashi
1

Answer:

लॉर्ड वेलेजली ने भारतीय प्रांतों पर नियंत्रण रखने, फ्रांसीसी प्रभाव को कम करने तथा एक शक्तिशाली सेना बनाने हेतु एक योजना तैयार की जिसे आज इतिहास में सहायक संधि के नाम से जाना जाता है। ... सहायक संधि अंग्रेजों की साम्राज्यवादी नीति पर आधारित थी। इस संधि के प्रयोग से भारत में अंग्रेजी सत्ता की श्रेष्ठता स्थापित हो गयी।

Answered by artid4475
0

Answer:

सहायक संधि

सहायक संधि लॉर्ड वेलेज़्ली द्वारा 1798

में तैयार की गई एक व्यवस्था थी। अंग्रेज़ों

के साथ यह संधि करने वालों को कुछ

शर्तें माननी पड़ती थीं। मसलन :

(क) अंग्रेज़ अपने सहयोगी की

बाहरी और आंतरिक चुनौतियों से रक्षा

करेंगे;

(ख) सहयोगी पक्ष के भूक्षेत्र में

एक ब्रिटिश सैनिक टुकड़ी तैनात रहेगी;

(ग) सहयोगी पक्ष को इस टुकड़ी

के रख-रखाव की व्यवस्था करनी होगी;

तथा

(घ) सहयोगी पक्ष न तो किसी

और शासक के साथ संधि कर सकेगा

और न ही अंग्रेज़ों की अनुमति के बिना

किसी

युद्ध में हिस्सा लेगा।

Similar questions