सहायता पर कुछ पंक्तियाँ लिखिये
Answers
Explanation:
आप बस मुस्कुराते हुए शुरूआत कीजिए सारी कायनात आपके साथ जुट जाएगी! अकेले है जो कोरोना से उनके लिए दुआ कीजिये । जितना हो सके आपसे आप उनकी मदद कीजिये । ऐसा कर्म जो मद(गर्व,खुशी,आनंद,सुकून)को प्रदान करे अर्थात् मदद करने से आनंद प्राप्ति होती है।
Answer:
i think that is helpful for you??...
Explanation:
इस प्रकार अनुभव के आधार पर निम्नलिखित बातें सीखने की दृष्टि से उभर कर आयी:
1) समुदाय जिनकी आर्थिक एवं सामाजिक पहलुओं में समानता हो एक छोटे समूह के माध्यम से अपनी-अपनी आवश्यकताओं, समस्याओं, भावनाओं, अपेक्षाओं आदि उम्मीदों को लेकर निरंतर प्रयास करते हैं। अतः अपनी-अपनी प्रक्रिया में उनके उत्साह को निरंतर जागृत करना एक महत्वपूर्ण अंग है।
2) समान स्तर के सदस्य वही सीखने का प्रयास करते हैं जो उन्हें रुचिकर लगता है।
3) इन समान स्तरीय समूहों के सदस्यगण अपने-अपने ज्ञान के प्रति जागरूकता का स्वयं के अंदर की क्षमता को विकसित कर अपने व्यवहार में लाने के प्रति उत्साहित रहते हैं।
4) यह सदस्य-समूह मुख्य रूप से अपने समूह के द्वारा स्वचालित होकर अग्रसर होने का प्रयास करते हैं।
5) यह समान स्तर के समूह के सदस्यों के साथ-साथ दूसरों को भी विकास की ओर लाना चाहते हैं।