Biology, asked by anitasahuanitasahu48, 6 months ago

सहजीवी जीवाणु किसे कहते हैं​

Answers

Answered by shishir303
3

¿ सहजीवी जीवाणु किसे कहते हैं​ ?

✎...

सहजीवी जीवाणु से तात्पर्य उन जीवाणुओं से है, जो किसी अन्य जीवाणु अथवा पादप के  साथ रहकर एक-दूसरे को लाभ पहुंचाते हैं। जिनका जीवन सहजीवता पर आधारित होता है। ऐसे जीवाणु किसी न किसी तरह से अपने सहजीवी साथी जीवाणु या पादप को लाभ पहुँचाते हैं, बदले में इन्हें भी उस जीवाणु या पादप से कोई लाभ मिलता है। इस तरह सहजीवन पर आधारित होने के कारण इन्हे सहजीवी जीवाणु कहा जाता है।

उदाहरण के लिये नाइट्रीकरण जीवाणु पादपों के साथ सहजीवन बिताते हैं। ये जीवाणु भूमि में उपस्थित नाइट्रोजन को नाइट्रेट में बदल देते है, जिसका उपयोग पादप खाद के रूप में कर लेते हैं। पादप इन जीवाणुओं को आश्रय और भोजन देते हैं। इससे सहजीवन के आधार पर दोनो को लाभ मिलता है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions