Hindi, asked by omprakashrathor12197, 6 months ago

सहकारी समितियों की न्यूनतम सदस्यता होती है​

Answers

Answered by shishir303
0

सहकारी समिति में न्यूनतम नौ (9) सदस्य संख्या होती है।

किसी भी सहकारी समिति के पंजीकरण के लिए आप यह आवश्यक है कि उसके सदस्यों की संख्या कम से कम नौ होनी चाहिए। अर्थात सहकारी समिति के संचालक मंडल में कम से कम 9 सदस्य होने आवश्यक हैं। सहकारी समिति के संचालक मंडल में अधिकतम 21 सदस्य होने चाहिये। सहकारी समिति ऐसे लोगों का स्वैच्छिक संगठन होता है, जो सहकार की भावना अर्थात मिल-जुलकर कार्य करते हैं।  

सहकारी समिति ऐसे लोगों का समूह होता है जो आपस में सहयोग से कार्य कर के पारस्परिक लाभ के लिए व्यवहार करते हैं। यह लोग अपनी सहायता और दूसरे की सहायता सहायता सिद्धांत के आधार पर करते हैं। किसी भी सरकारी समिति में कोई भी सदस्य व्यक्तिगत व्यक्तिगत लाभ के लिए कार्य नहीं करता बल्कि सभी सदस्य संसाधनों का भरपूर उपयोग करके जो भी लाभ प्राप्त करते हैं, समान रूप से आपस में बांट लेते हैं।  

☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼

Similar questions