Economy, asked by gauravs1835, 1 year ago

सहकारिता प्रांतीय सरकारों का हस्तांतरित विषय कब बनी।
(क) 1929 ई0 (ख) 1919 ई0 (ग) 1918 ई0 (घ) 1914 ई0

Answers

Answered by Armaan1005
2

Answer:

I think it should Option ग

Answered by shishir303
0

इस प्रश्न का सही उत्तर है विकल्प...

(ख) 1919 ईस्वी में

भारत शासन अधिनियम 1919 के प्रावधानों के तहत सहकारिता प्रांतीय सरकारों का हस्तांतरित विषय बन गई थी। प्रांतीय स्तर पर रक्षित विषयों में तथा केंद्रीय स्तर पर सभी विषयों में भारत सचिव जो कि इंग्लैंड का कोई अधिकारी होता था, का नियंत्रण पूर्ववत बना रहा लेकिन हस्तांतरित विषयों के मामले में प्रांतों को प्रशासन की तरफ से छूट दे दी गई और इन हस्तांतरित विषयों जिनमें सहकारिता आदि जैसे विषय थी थे। उनका अधिकार प्रांतीय सरकार को दे दिया गया। प्रांत के विषयों का विभाजन तो कर दिया गया था लेकिन उनके वित्त के अधिकार की व्यवस्था नहीं की गई थी। वित्त का अधिकार केंद्र के पास ही था।

Similar questions