Hindi, asked by ansh92283, 1 year ago

सहपाठी को साहसिक कार्य के लिए सम्मानित करने का अनुरोध करते हुए प्रधानाचार्य को पत्र लिखिए​

Answers

Answered by bhatiamona
6

सहपाठी को साहसिक कार्य के लिए सम्मानित करने का अनुरोध करते हुए प्रधानाचार्य को पत्र लिखिए​

सेवा में,  

प्रधानाचार्य जी,  

डी.ए.वी पब्लिक स्कूल शिमला,  

दिनांक-3-09-2019  

विषय - सहपाठी को साहसिक कार्य के लिए सम्मानित करने का अनुरोध करते हुए प्रधानाचार्य को पत्र

महोदया जी,

        सविनय निवेदन यह है कि मैं आपके विद्यालय में कक्षा दसवीं (बी) का छात्र हूँ । मैं आपको यह बताना चाहता हूँ , पिछले हफ़्ते आप स्कूल में नहीं थे | हमारी स्कूल की कैंटीन में किसी वजह से आग लग है और सब अपनी जान बचाने के लिए भागने लगे | कैंटीन में पाँचवीं कक्षा का बच्चा अंदर रह  गया | हमारी कक्षा के रोहित ने बड़ी वीरता और साहस से उसकी जान बचाई और उसे बहार निकला | यह हमारे स्कूल के लिए बड़ी वीरता और ख़ुशी की बात है | आपसे से मेरा निवेदन है की आप विपिन को साहसिक कार्य के लिए  सम्मानित करें | विपिन बहुत बहादुर लड़का उसने अपनी जान की प्रवाह किए बना उसकी जान  बचाई |  

आपकी महान कृपया होगी |

धन्यवाद,  

आपका आज्ञाकारी शिष्य.,

रोहित दसवीं (बी) |

Similar questions