Sahas Aur dharya Ka mahatva
please give some lines on it
pleeeeeeeeeeeeeeeeeeeeeeeeeeeeeeeeeeeeeeeeeease its urgent
Answers
जीवन में धैर्य, साहस और निरंतर अभ्यास का बड़ा महत्व है। इन गुणों के बल पर हर क्षेत्र में निरंतर सफलता पाई जा सकती है। यह बात ऑफिसर्स वाइफ क्लब खरगोन अध्यक्ष सीमा अशोक वर्मा ने आस्थाग्राम ट्रस्ट में कही। उन्होंने ऐवरेस्ट फतह करने वाली अस्थिबाधित अरुणिमा का उदाहरण देते बच्चों का हौसला बढ़ाया।
मुख्य अतिथि वर्मा ने यहां सालभर की गतिविधियों के अव्वल बच्चों को पुरस्कार बांटे। प्रशासक संतोष ताम्रकर ने बताया विद्यार्थियों के साथ शिक्षक गजानन अत्रे, चेतन टांक, विजया तिवारी, ज्योति पटेल, किरण पटेल, सुरभि जायसवाल व छाया राठौर को भी पुरस्कार दिए गए। समर कैंप में दिव्यांग बच्चों की बनाई वस्तुओं की प्रदर्शनी लगाई गई। अतिथियों ने अवलोकन किया। उन्होंने यहां लगाए सीसीटीवी कैमरों का शुभारंभ किया। इस दौरान नमामि सतीशकुमार एस. ने बच्चों को प्रार्थना गीत सुनाया। इस दौरान ऑफिसर्स क्लब की भावना शुक्ला, सुधा सिंह, रेखा नारमदेव भी थीं। शिक्षिका विजया व छात्रा इलाती ने कुमकुम लगाकर अतिथियों की अगवानी की। आभार आस्थाग्राम की प्रबंध ट्रस्टी डॉ मेजर अनुराधा ने माना।