Hindi, asked by aaliyakhanonly, 11 months ago

Sahas manushya ko kathin se kathin paristhiti mein bhi vichalit nahin hone deta Kaise​

Answers

Answered by panesarh989
5

Answer:

प्राचीन समय की बात है कि एक राज्य में एक ज्योतिष रहता था, उसका नाम जगन्नाथ था। उसकी भविष्यावाणी बहुत सटीक होती थी। क्योंकि उसकी भविष्यवाणी हमेशा सच्ची साबित होती थी, इसलिए उसने सोचा क्यों न अपनी किस्मत अजमाई जाए। यहीं विचार कर वह वाराणसी चला गया और वहीं एक मकान लेकर रहने लगा। संयोग से वह जहां रहता था वहां से सेनापति का महल करीब ही था। जगन्नाथ की तारीफ सुनकर एक दिन सेनापति ने उसे बुलाया और अपना हाथ उसे दिखाया।

जगन्नाथ ने हाथ देखकर गंभीरता से कहा- सेनापति जी आपकी तो केवल एक सप्ताह की ही उम्र बाकि है। सेनापति घबरा गया और उसने अपना हाथ अपने राजज्योतिष गजानन को दिखाया और जगन्नाथ की भविष्यवाणी के बारे में बताया। गजानन ढोंगी पंडित था। उसे कुछ भी आता-जाता नहीं था। इसलिए हाथ देखने का नाटक करते हुए उसने बोला बात तो ठीक है, लेकिन मैं एक विशेष हवन कर मृत्यु को टाल दूंगा। आप बस किसी से कुछ न कहना। गजानन ने सोचा कि यदि सेनापति मर गया तो भविष्यवाणी की बात गुप्त रहेगी।

Answered by Anonymous
1

Answer:

Sorry mate I cannot understand u r question

Explanation:

post the correct question in hindi

Similar questions