Hindi, asked by Devesh04, 1 year ago

सहस्त्रबाहु कौन थे ? परशुराम ने किसे सहस्त्रबाहु के सामने अपना शत्रु बताया ?

Answers

Answered by shishir303
11

सहस्त्रबाहु एक प्रतापी और शूरवीर राजे थे। सहस्त्रबाहु का मूल नाम कार्तवीर्यार्जुन था। एक वरदान के कारण उनकी हजारों भुजाएं थी, इस कारण उन्हे सहस्रबाहु के नाम से जाना जाता था। सहस्त्रबाहु ने अनेक तरह की सिद्धियां प्राप्त की थीं। उन्हे अपने बल पर बड़ा अभिमान था। उन्होंने एक बार परशुराम के पिता जमदग्नि ऋषि से उनकी कामधेनु गाय मांग ली थी और जमदग्नि ऋषि ने कामधेनु गाय देने से इनकार कर दिया था। इस कारण सहस्त्रबाहु के सैनिक बल पूर्वक कामधेनु गाय को अपने साथ ले गए। बाद में जब परशुराम को इस घटना का पता चला तो उन्होंने सहस्रबाहु की पूरी सेना का नाश कर दिया और सहस्त्रबाहु का भी वध कर दिया था।

परशुराम ने सीता के स्वयंवर में लक्ष्मण से संवाद करते समय शिवजी का धनुष तोड़ने वाले को अपना शत्रु बताया।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼

लक्ष्मण परशुराम संवाद’ को कथासार अपने शब्दों में लिखिए।  

https://brainly.in/question/13038866  

..........................................................................................................................................    

परशुराम जी ने विश्वामित्र जी से लक्ष्मण के लिए क्या कहा ? पद्यांश को पढ़कर बताइए  

https://brainly.in/question/21998204  

..........................................................................................................................................

परशुराम किस कार्य को अरि करना कह रहे हैं।

https://brainly.in/question/17206099

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by cs5315779
9

Explanation:

सहस्त्रबाहु एक प्रतापी और शूरवीर राजे थे। सहस्त्रबाहु का मूल नाम कार्तवीर्यार्जुन था। एक वरदान के कारण उनकी हजारों भुजाएं थी, इस कारण उन्हे सहस्रबाहु के नाम से जाना जाता था। सहस्त्रबाहु ने अनेक तरह की सिद्धियां प्राप्त की थीं

Similar questions