Chemistry, asked by govind441kirade, 5 months ago

सहसंयोजक किसे कहते हैं​

Answers

Answered by anwarshahidgul0143
1

Answer:

जब दो परमाणुओं के मध्य इलेक्ट्रॉन का सांझा होता है तो निर्मित्त रासायनिक बंध सहसंयोजक बंध कहलाता हैै।

दो परमाणुओं के मध्य इलेक्ट्रॉनों का सांझा पाया जाता है जो बताता है कि दोनों परमाणु इनके समीपस्थ उत्कृष्ठ गैसों का स्थायी इलेक्ट्रॉनिक विन्यास प्राप्त कर लेते है।

सहसंयोजक बंध तीन प्रकार के होते है :

1. एकल सहसंयोजक बंध

2. द्वि सहसंयोजक बंध

3. त्रि सहसंयोजक बंध

Answered by prekshaaora
2

Explanation:

सहसंयोजी आबंध (covalent bond) वह रासायनिक आबंध है जिसमें परमाणुओं के बीच एलेक्ट्रान-युग्मों का सहभाजन (शेयरिंग) होता है। सहसंयोजी आबंधन में अनेक प्रकार की पारस्परिक क्रियाएँ (interaction) होते हैं जिनमें से σ-आबन्धन, π-आबन्धन, धातु-धातु आबन्धन आदि प्रमुख हैं।

Similar questions