'सहसबाहु' कौन था? please answer
Answers
Answer:
कोनसे पाठ मे है ये ?
please std and lesson no. and ask the.
Explanation:
भगवान परशुराम अपना परशु/ कुल्हाड़ी लेकर महिष्मति नगरी गए तथा राजा सहस्त्रबाहु की सारी भुजाएं काट डाली और उसका वध कर डाला। राजा के वध के पश्चात जब परशुराम तीर्थयात्रा पर गए हुए थे तब सहस्त्रबाहु के पुत्रों ने ऋषि जमदग्नि की हत्या कर (Sahastrabahu Ka Vadh Kisne Kiya) दी। इससे कुपित होकर भगवान परशुराम ने सहस्त्रबाहु के कुल का इक्कीस बार नाश कर दिया था तथा हैहय वंश का नामोनिशान मिटा दिया था।
इसलिये कहा जाता हैं कि भगवान परशुराम ने 21 बार इस पृथ्वी को क्षत्रिय विहीन कर दिया (Parshuram Dwara Sahastrabahu Vadh) था जबकि उन्होंने क्षत्रिय वंश की एक जाति हैहय वंश का 21 बार नाश किया था। जहाँ एक ओर, राजा सहस्त्रबाहु ने तीनों लोकों के राजा रावण को पराजित कर अपनी कीर्ति का लोहा मनवाया था तो वही दूसरी ओर, उनकी एक गलती के कारण केवन उनका नहीं बल्कि उनके समूचे वंश का नाश हो गया था।