Hindi, asked by yuti29, 6 months ago

सहयोग की भावना जीवन का मूल मंत्र है। इस पर अपने विचार लिखो ​

Answers

Answered by Mrvagh151
30

सहयोग (collaboration) का अर्थ दो या अधिक व्यक्तियों या संस्थाओं का मिलकर काम करना है। सहयोग की प्रक्रिया में ज्ञान का बारंबार तथा सभी दिशाओं में आदान-प्रदान होता है। यह एक समान लक्ष्य की प्राप्ति की दिशा में उठाया गया बुद्धि विषयक कार्य है। यह जरूरी नहीं है कि सहयोग के लिये नेतृत्व की आवश्यक होता है। परन्तु यह आवश्यकता नहीं है कि नेतृत्व का भी सहयोग नहीं होता है। सहयोग एक दुसरे के माध्यम से होता है। फिर भी आपसी सहयोग का होना बहुत जरुरी होता है। एक दुसरे को आगे बढाना चाहिए। इसका मतलब यह नहीं कि किसी भी संस्था के सहयोग करने से आपसी सहयोग कि संभावना बहुत अधिक होती है।

Answered by jalannaman16
7

Explanation:

sahiyog bhi jiven bhavana ka mulal mantar .aj.kal hama logo ke madat rakarni chahiya kisi bhi roads ya park par.is sab sa yunha bhi acha lagta ha or hama bhi apna bara ka hona ki Asha's hota ha.

Similar questions