Social Sciences, asked by sanchitasighaniyaa, 3 months ago

सहयक नदी और जल वितरिक मे क्या अंतर है​

Answers

Answered by taekook7013
0

उपनदी (tributary) या सहायक नदी ऐसे झरने या नदी को बोलते हैं जो जाकर किसी मुख्य नदी में विलय हो जाती है। उपनदियाँ सीधी किसी सागर या झील में जाकर नहीं मिलतीं। कोई भी मुख्य नदी और उसकी उपनदियाँ एक जलसम्भर क्षेत्र बनती हैं जहाँ का पानी उपनदियों के ज़रिये मुख्य नदी में एकत्रित होकर फिर सागर में विलय हो जाता है।

वितरिका (distributary) या शाखा नदी जल की ऐसी घारा होती है जिसमें मुख्य धारा से कुछ जल बंटकर बहता है। वितरिकाएँ अक्सर नदियों की डेल्टा में दिखती हैं, जब नदियाँ किसी सागर या बड़ी झील में बहने से पहले कई वितरिकाओं में बंटकर उस बड़े जलसमूह में विलय होती हैं।

Mark me as Brainliest !

Similar questions
Math, 1 month ago