Hindi, asked by jayasahu8225, 8 months ago

Sahbhagita kya hai? hitgrahiyo ki sahbhagita ki aavsyakta pr apne vichar likhiye.

Answers

Answered by DARSHITASADHANA
1

Explanation:

जन-सहभागिता का आशय उस प्रक्रिया से है जिसके माध्यम से लोग अपनी आवश्यकताओं को पहचानने में सक्षम होते हैं तथा सहभागितापूर्ण कार्रवाई की रुपरेखा, कार्यान्वयन और मूल्यांकन में भाग ले सकते हैं। सक्रिय जन-सहभागिता निम्नलिखित तरीकों से सुशासन में अपना योगदान दे सकती है:

यह नागरिकों को जवाबदेही की मांग हेतु सक्षम बनाती है।

सरकारी कार्यक्रमों एवं सेवाओं को अधिक प्रभावी तथा संधारणीय बनाती है।

समाज के निर्धन एवं हाशिए पर रहने वाले वर्गों को लोक नीति और सेवा वितरण में भागीदारी में सक्षम बनाती है।

स्वस्थ एवं जमीनी स्तर के लोकतंत्र को प्रोत्साहित करती है।

लोगों को विकास प्रक्रिया में समान हितधारकों के रूप में देखा जाता है।

लोकतान्त्रिक ढांचे के अंतर्गत आने वाले सभी हितधारकों के लिए समान पहुंच और अधिक पारदर्शिता सुनिश्चित करने हेतु नागरिकों

और नीति निर्माण प्रक्रिया के मध्य सम्बन्ध स्थापित करने की आवश्यकता उत्पन्न होती है।

विधान-पूर्व संवीक्षा के अंतर्गत किसी विधेयक को संसद के समक्ष प्रस्तुत करने से पूर्व उन पर जनसामान्य की सहभागिता प्राप्त की जाती है। इसके तहत, नागरिक आपस में और विधि निर्माताओं के साथ संवाद की प्रक्रिया में भागीदारी करते हैं तथा आने वाले

विधेयकों पर चर्चा और विचार-विमर्श करते हैं।

Similar questions