Sahyog se kathin Karya ki purti Hoti Hai speech in Hindi
Answers
सहयोग से कठिन कार्य कि पूर्ति होती है |
Explanation:
सभी अध्यापकों को मेरा प्रणाम,
मानव जीवन में अपनों का सहयोग होना बहुत जरूरी है। सहयोग से ही हम अपने जीवन में सभी समस्याओं का सामना कर सकते हैं। सहयोग का अर्थ होता है जब हम अपने आसपास के लोगों के साथ मिलकर चलते हैं।
सहयोग से हम जीवन में हर समस्या को आसानी से हल कर सकते हैं। चाहे मनुष्य के पास कितना भी धन हो लेकिन यदि उसके पास अपनों का सहयोग नहीं है तो वह अपने जीवन में कभी भी सफल नहीं हो सकता है।
सहयोग से हमें सदैव बल मिलता है और अपनों के सहयोग कि वजह से ही हम अपने कठिन समय से आसानी से निकल सकते हैं | अपनों का सहयोग हमे कठिन से कठिन कार्य कि पूर्ति करने के लिए प्रेरित करता है |
सहयोग से एक व्यक्ति को आत्मविश्वास और आत्म बल मिलता है जबकि धनराशि केवल किसी कार्य को पूरा करने की कीमत होती है। हमें अपने जीवन में सहयोग एकत्र करना चाहिए ना की धनराशि।
धन्यवाद
रिया चौधरी
और अधिक जानें:
मेरी भारत की कल्पना
brainly.in/question/12141262
Answer: