Hindi, asked by Ria098, 1 year ago

Sainik Desh ki seemao ki raksha karte hai
Seemao ka pad Parichay

Answers

Answered by Anonymous
11
<marquee behavior=slide bgcolor=pink> <h1> Follow me ❤</h1></marquee>
Attachments:
Answered by bhatiamona
6

सैनिक देश की सीमाओं की रक्षा करते हैं।

इस वाक्य में सीमाओं का पद-परिचय इस प्रकार होगा...

सीमाओं : जातिवाचक संज्ञा, बहुवचन, स्त्रीलिंग, अधिकरण कारक ‘पर’

कोई भी शब्द स्वतंत्र रूप से शब्द होता है, लेकिन जब वह किसी वाक्य में प्रयोग में लाया जाता है, तो वह एक पद बन जाता है, और फिर उसका एक परिचय होता है।

सरल शब्दों में कहें कि जिस प्रकार एक व्यक्ति का परिचय होता है, जैसे कि उसका नाम, लिंग, आयु, जाति आदि उसी प्रकार उन पदों का भी एक व्याकरणीय परिचय होता है जिसे ‘पद-परिचय’ कहते हैं।

किसी पद के निम्नलिखित परिचय हो सकते हैं...

संज्ञा का पद-परिचय

सर्वनाम का पद परिचय

लिंग के भेद

क्रिया का पद-परिचय

क्रिया-विशेषण का पद परिचय

विशेषण का पद-परिचय

कर्ताकारक, कर्मकारक या क्रिया से संबंध

संबंधबोधक

समुच्यबोधक

विस्मयबोधक

Similar questions