Hindi, asked by venombold, 2 months ago

"सज्जित कर गात" पंक्ति का क्या अर्थ है?Required to answer. Single choice.Immersive Reader
(1 Point)

1.सच की राह पर चलना

2.शरीर को स्वस्थ रखना

3.हमेशा छोटी रहने की कल्पना

4.शरीर को सजाना-सँवारना

Answers

Answered by shishir303
0

सही उत्तर है...

➲ शरीर को सजाना-सँवारना

✎... सज्जित कर गाँव पंक्ति का अर्थ है, शरीर को सजना-संवारना।

‘मैं सबसे छोटी होऊं’ कविता में छोटी बच्ची अपनी माँ से कहती है कि...

अपने कर से खिला, धुला मुख,

धूल पहुंच सज्जित कर गात,

थमा खिलौने, नहीं सुनाती,

हमें सुखद परियों की बात

अर्थात माँ अब अपने हाथों से खाना नही खिलाती और ना ही हाथ-मुँह धुलाती है। ना ही हमारे शरीर की धूल को साफ करती है, और ना ही हमें सुंदर वस्त्र पहनाकर सजाती-संवारती है। ना ही हमें वो हमें परियों की सुंदर कथा सुनाती है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions