Hindi, asked by pankajsahu34, 1 year ago

सज्जन का भाववाचक संज्ञा क्या है

Answers

Answered by LovelyBarshu
40
Hello friend
____________
>>>>>>>>>>>>>>

Sajjan ka bhavvachak sangya hai ( sajjanta )

>>>>>>>>>>>>>>
____________

Hope it helps dear
Answered by sadiaanam
0

Answer:

सज्जन का भाववाचक संज्ञा सज्जनता है।

Explanation:

जिन शब्दों से किसी प्राणी या पदार्थ के गुण भाव स्वभाव के अवस्था का बोध होता है, उन्हें भाववाचक sangya कहते हैं। मिठास, बुढ़ापा, गरीबी, आजादी, साहस, वीरता, आदि शब्द भाव पूर्ण अवस्था तथा क्रिया के व्यापार का बोध करा रहे हैं इसलिए भाववाचक sangya है।

जो शब्द किसी पदार्थ की अवस्था या वस्तु, अवस्था या भाव का बोध कराते हैं, उन्हें भाववाचक संज्ञा कहते हैं। अर्थात् जिन शब्दों से भाव का बोध होता है, वे शब्द भाववाचक संज्ञा कहलाते हैं।

भाववाचक संज्ञा के उदाहरण

उत्साह , ईमानदारी , बचपन

उत्साह मन का भाव है।

ईमानदारी से गुण का बोध होता है।

बचपन जीवनी एक अवस्था या दशा का बताता है।

For more such question: https://brainly.in/question/35873609

#SPJ3

Similar questions