Hindi, asked by dhavaltankit1, 9 months ago

सज्जनो को क्यों बार बार मना लेना चाहिए? ( कक्षा-8 , दोहे)​

Answers

Answered by bhatiamona
1

सज्जनो को क्यों बार बार मना लेना चाहिए ?

सज्जनों को बार-बार इसलिए मना लेना चाहिए क्योंकि इस दुनिया में सज्जन लोग बहुत कम पाये है।

व्याख्या :

सज्जन लोग किसी की भी सहायता करने से कभी नहीं चूकते और वह हर किसी के काम आते हैं। बेहद कम संख्या में पाए जाने वाले सज्जन व्यक्ति को इसीलिए मना लेना चाहिए ताकि इस दुनिया में सज्जनता की कमी नहीं हो।

सज्जन व्यक्ति बेहद महत्वपूर्ण और अनमोल होते हैं। दुनिया में बहुत से ऐसे लोग हैं जो किसी की भी भलाई करने में संकोच करते हैं, लेकिन सज्जन लोग कभी भी दूसरों की भलाई करने में कोई संकोच नहीं करते। इसीलिए उन्हें मना लेना चाहिए।

Similar questions