सज्जन ने चिट्ठी लेटर बॉक्स में डालने का विवरण कितनी देर में दिया?
Answers
Answered by
10
सज्जन ने चिट्ठी लिखकर उसे लेटर बॉक्स में डालने का विवरण लगभग आधे घंटे में दिया था।
हरिशंकर परसाई द्वारा लिखित व्यंग चित्र ‘बातूनी’ में लेखक को किसी कारणवश अपना एक पत्र अपने किसी पहचान के सज्जन को देना पड़ा। उन्होंने वह पत्र उन सज्जन को देख कर उसे लिफाफे में डाल कर डाक-पेटी में डालने के लिए कहा था। सज्जन ने लेखक का वह काम कर तो दिया, लेकिन अगले दिन जब इस काम के विषय में लेखक ने उन सज्जन से पूछा तो उन्होंने उसका विवरण इतना घुमा-फिरा कर लंबा-चौड़ा करके दिया कि उसमें आधा घंटा लग गया और लेखक भी उन सज्जन द्वारा दिये गये विवरण से उकता गये।
☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼
Similar questions