Hindi, asked by Faika50751, 19 days ago

सज्जन' समस्तपद का विग्रह होगा
(क)सद् है जो जन
(ख) सत् है जो जन
(ग) अच्छा है जो पुरुष
(घ) सत् के समान जन

Answers

Answered by shishir303
3

सही उत्तर है...

➲ (ख) सत् है जो जन

‘सज्जन’ का समास विग्रह इस प्रकार होगा...

सज्जन : सत् है जो जन

समास भेद : कर्मधारण्य समास

 

कर्मधारय समास में पहला पद विशेषण का कार्य करता है तथा दूसरा पद उसका विशेष्य होता है अर्थात पहला पद उपमान तथा दूसरा पद उपमेय होता है। ऊपर दिये गये शब्द में पहला पद एक विशेषण का कार्य कर रहा है, और दूसरा पद विशेष्य है, इसलिये यहाँ पर ‘कर्मधारण्य समास’ होगा।    

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions