Hindi, asked by bashasabeer, 15 days ago

१. सज्जन या महात्मा की क्या विशेषता होती है? अ) वे कामचोर होते हैं आ) वे कर्म नहीं करते इ) उनका ध्यान अपने दोषों पर नहीं जाता है इ) उनका ध्यान अपने दोषों पर जाता है​

Answers

Answered by kumarisoniasonia2488
0

Answer:

सज्जन या महात्मा ठीक इसके विपरीत होते हैं। उनका ध्यान दूसरों के बजाय केवल अपने दोषों पर जाता है। ... महात्मा कबीर ने कहा है कि जब मैंने मन की पड़ताल की तो मुझे अपने जैसा बुरा कोई न मिला। महात्मा गांधी ने कई बार स्पष्ट रूप से कहा था कि मैंने जीवन में हिमालय जैसी बड़ी भूल की है

2nd no answer i don't know

जो दूसरों के दोष पर ध्यान देता है वह अपने दोषों के प्रति अंधा हो जाता है। ध्यान तुम या तो अपने दोषों की तरफ दे सकते हो, या दूसरों के दोषों की तरफ दे सकते हो, दोनों एक साथ न चलेगा। क्योंकि जिसकी नजर दूसरों के दोष देखने लगती है, वह अपनी ही नजर की ओट में पड़ जाता है।

Similar questions