Biology, asked by pankajjhariya2004, 5 months ago

सजीवों के लक्षण बताइए​

Answers

Answered by cmmonish2008
2

Explanation:

एइजघदडथैइजघझगथ रभश्रड रहा है कि वह अपनी पत्नी को ए सर्टिफिकेट और डिप्लोमा इन टीचिंग में कमाइए बिना गारंटी लोन वो भी मेरा साथ देने लगी और वो भी मेरा साथ दिया वो अपने ईमेल पर ही बताइए अगर और वो अपने जीवन काल और उनका गोरा था वो अपने आप ही सुन्दर ढंग भी मेरे पास आ गया है यूपीए और वो अपने जीवन काल भी कहा कि मैं भी मेरा पूरा

Answered by AnmoldeepPB13
4

Answer:

सजीवों के लक्षण (Characteristics of Life)

सजीवों में जीवन होता है और उनकी जन्म व मृत्यु निश्चित है लेकिन निर्जीवो में जीवन नहीं होता है।

जीवोत्पत्ति का समर्थन फ्रान्सिस्को रेड्डी नामक वैज्ञानिक ने किया था।

किसी जीव द्वारा वातावरण में होने वाले परिवर्तनों का अनुभव करना उत्तेजनशीलता कहलाता है।

गति करने वाले पौधे क्लेमाइडोमोनास तथा वाॅलवोक्स है।

सजीवों में आन्तरिक वृद्धि होती है जबकि निर्जीवा में बाह्य वृद्धि होती है।

संजीव का निर्माण जीवद्रव्य से होता है। जीवद्रव्य प्रोटीन, वसा, मण्ड, एन्जाइम, न्यूक्लिक अम्ल, जल आदि का बना होता है।

अपचय एक ऐसी विघटनकारी क्रिया है, जिसमें भोजन का विघटन श्वसन द्वारा होता है।

स्वतः जनमवाद का खण्डन फ्रांसिस्को रड्डी ने किया।

ए. टी. पी. का ए. डी. पी. मे परिर्वतम उपचय क्रियोओं में होता है।

पादपों में भोजन संश्लेषण की क्रिया को प्रकाश-संश्लेषण कहते हैं। इसमें उत्पाद के रूप में ऑक्सीजन प्राप्त होती है।

plz follow me and mark as brainlist bhadi mehnat se likha he bhi

Similar questions