सजीव तथा निर्जीव में एक अंतर लिखो
Answers
Answer:
सजीव वस्तू हील सकती है
और निर्जीव वस्तू नही
Answer:
Madan Verma - You Are So Close To The Victory
सजीव और निर्जीव में क्या अंतर है
By Madan Verma on November 5, 2020
सजीव और निर्जीव में क्या अंतर है
सजीव वस्तुएं (Living Objects) निर्जीव वस्तुएं (Non-Living Objects)
(I) सजीवों को भोजन, जल तथा वायु की आवश्यकता होती है।
(Ii) सजीव वृधि करते हैं।
(Iii) सजीव एक स्थान से दूसरे स्थान तक स्वयं गति करते हैं।
(Iv) सजीवों में जनन का गुण होता है।
(V) संजीव श्वसन कस्ते हैं।
(Vi) सजीव उत्सर्जन द्वारा अपशिष्ट पदार्थो शरीर से निकलते है
(Vii).संजीव कोशिकाओं के बने होते हैं |
(I) निर्जीवों को भोजन, जल तथा वायु की आवश्यकता नहीं होती ।
(Ii) निर्जीवों में वृधि नहीं होती।
(Iii) निर्जीव स्वयं गति नहीं करते।
(Iv) निर्जीवों में जनन का गुण नहीं होता।
{V) निर्जीव श्वसन नहीं करते।
(Vi) निर्जीव उत्सर्जन नहीं करते।
(Vii) निर्जीव अणुओं से बने होते हैं।
सजीव और निर्जीव से संबंधित प्रश्न उत्तर
सजीव और निर्जीव से संबंधित जानकारी विज्ञान विषय में पढ़ाई जाती है अगर आप भी विद्यार्थी हैं तो आपको सजीव और निर्जीव से संबंधित जानकारी होनी चाहिए और अगर आप ऐसे किसी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं जिसमें सजीव और निर्जीव या विज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे जा सकते हैं तो आपको सजीव और निर्जीव से संबंधित ज्यादा से ज्यादा जानकारी प्राप्त करनी चाहिए जो भी विद्यार्थी विज्ञान की परीक्षा की तैयारी कर रहा है उसके लिए इस पोस्ट में सजीव विशेषताएं एवं आवास सजीव और निर्जीव की परिभाषा परिवेश किसे कहते हैं आवास किसे कहते है से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए हैं जो कि पहले विज्ञान की परीक्षा में पूछे जा चुके हैं.