Science, asked by princysingh597, 11 months ago

सजीव व निर्जीव में अन्तर को उदाहरण सहित समझाइये।

Answers

Answered by Royalprincessaabha
2

Answer:

living org: they can move self and non living org : not move self

Answered by bhatiamona
2

Answer:

सजीव और निर्जीव में अंतर —

सभी सजीव प्राणी एक मशीन की तरह होते हैं, वे सजीव होने के अनेक गुण प्रदर्शित करते हैं, सभी सजीव प्राणी उपापचय करते हैं, वह सांस लेते हैं, उनका पोषण होता है, वह उत्सर्जन क्रियाएं करते हैं, वह प्रजनन करते हैं और अपनी प्रजाति में वृद्धि करते रहते हैं।

निर्जीव प्राणी में उपापचय प्रक्रिया नहीं होती, वे सांस नहीं लेते, उत्सर्जन क्रिया नहीं करते, उनका पोषण नहीं होता, एक निर्जीव से दूसरे निर्जीव की उत्पत्ति नहीं होती।

सजीवों में कोशिकीय संरचना पाई जाती है निर्जीव कोशिकीय संरचना का अभाव होता है।

आंतरिक व बाह्य वृद्धि सचिवों का लक्षण है, जबकि निर्जीव में किसी तरह की वृद्धि नहीं होती।

किसी क्रिया के प्रतिक्रिया यानि उत्तेजना दिखाना सचिवों का गुण है जबकि निर्जीव ऐसी किसी क्रिया के प्रति प्रतिक्रिया नहीं दिखाते।

सजीवों के उदाहरण जैसे कि मानव, पशु-पक्षी, पेड़-पौधे आदि।

निर्जीवो उदाहरण जैसे कि ईट पत्थर, मेज, कुर्सी, बरतन आदि।

Similar questions