Hindi, asked by iamt6039, 1 year ago

Sajjan ka samas vigraha

Answers

Answered by Anonymous
25

==============================

सज्जन - सत् जन [अर्थात् सच्चे मनुष्य]

- { कर्मधारय समास }

==============================

Answered by Anonymous
15

सज्जन का समास विग्रह कुछ इस प्रकार है :-

◾संधि विच्छेद

सज्जन ( सत् + जन )

• व्यंजन संधि का प्रयोग ।

• त् + ज के जोर से ' ज्ज ' की उत्पत्ति ।

नोट :- बिना संधि विच्छेद किए हुए ,उस शब्द

के समास के विषय में पता लगाना कठिन है ।

इसलिए पहले उसका ( सज्जन शब्द का ) संधि

विच्छेद करना जरूरी है ।

◾ समास विग्रह

• सज्जन अर्थात् अच्छा मनुष्य ।

• अतः यहां ' कर्मधारय समास ' है ।

नोट :-

जहां विशेषण और विशेष्य व्याप्त होता है वहां

कर्मधारय समास होता है। ' सत् जन ' में सत्

' विशेषण ' है और जन अर्थात मनुष्य

' विशेष्य ' है ।

Similar questions