सकामता से क्या अभिप्राय है?
Answers
Answered by
0
¿ सकामता से क्या अभिप्राय है?
✎ ...
सकामता से अभिप्राय है, कामना या वासना से युक्त व्यक्ति।
सकामता से अभिप्राय ऐसे व्यक्ति की भावना से होता है जो जिसके मन में कोई कामना या इच्छा हो या जो किसी इच्छा थी पूर्ती का भाव लिए हो। सकामता यानि जिसके मन में सकाम भाव हो। मन में प्रेम या वासना का भाव रखने वाले व्यक्ति को भी सकामता से युक्त व्यक्ति कहा जाता है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Similar questions