Social Sciences, asked by pankajkmrsaroj1, 2 months ago

सक्या
19- पूना पैक्ट पर किसके हस्ताक्षर हुए ? उसकी दो शर्ते लिखिए​

Answers

Answered by supriyarajput3008200
9

Answer:

पूना पैक्ट अथवा पूना समझौता भीमराव आम्बेडकर एवं महात्मा गांधी के मध्य पुणे की यरवदा सेंट्रल जेल में 24 सितम्बर, 1932 को हुआ था। अंग्रेज सरकार ने इस समझौते को सांप्रदायिक अधिनिर्णय (कॉम्युनल एवार्ड) में संशोधन के रूप में अनुमति प्रदान की।

Answered by rajraaz85
24

Answer:

पूना पैक्ट यह भारत के इतिहास की बहुत बडी घटना है। पूना पॅक्ट पर डॉक्टर बाबासाहेब आंबेडकर और महात्मा गांधी के हस्ताक्षर हुए।

जब ब्रिटिश गव्हर्मेंट ने दलीतों के लिये स्वतंत्र मतदार क्षेत्र घोषित किया तब डॉक्टर बाबासाहेब आंबेडकर ने उस चीज को सराहा । उन्हे लगा कि दलीतो को स्वतंत्र मतदार क्षेत्र मिलने के वजह से समाज मे उनको अलग स्तर मिलेगा और वह अपना जीवनमान सुधार सकते है।

उसी वक्त महात्मा गांधी जी को ऐसा लगा कि इस चीज के वजह से हिंदुओ मे बटवारा हो सकता है। इसलिये इसको खारिज करने के लिए उन्होने आमरण अनशन चालू किया।

आखिर पुना मे डॉक्टर आंबेडकर और महात्मा गांधी के बीच पूना पॅक्ट हुआ जिसमे कुछ करते शर्ते रखी गई। दलीतो को ज्यादा से ज्यादा जगह मिले।और हर क्षेत्र में उनके प्रतिनिधी हो। इस तरह से पूना पॅक्ट साकार हुआ।

Similar questions