Social Sciences, asked by purnimarajput105, 11 months ago

sakal gharelu utpadan ki paribhasha Hindi mein​

Answers

Answered by Anonymous
0

सकल घरेलू उत्पाद' (सांकेतिक जीडीपी), बाजार में एक वर्ष में राष्ट्र के सभी अंतिम माल और सेवाओं का मूल्य है। वित्तीय और सांख्यिकीय संस्थानों के द्वारा बाजार या सरकारी अधिकारी विनिमय दरों पर गणना कर, नाममात्र सकल घरेलू उत्पाद के अनुमान के अनुसार देशों को क्रमबद्ध किया जाता हैं।

Answered by Anonymous
2

Answer:

here is your answer

Explanation:

देश की घरेलू सीमा के अंतर्गत एक वर्ष में उत्पादित सभी अंतिम वस्तुओं और सेवाओं के मौद्रिक मूल्य को मापने का पैमाना या जरिया सकल घरेलू उत्पाद(GDP) कहलाता है। भारत में GDP की गणना तिमाही में की जाती है। जीडीपी का आंकड़ा अर्थव्यवस्था के प्रमुख उत्पादन क्षेत्रों में उत्पादन की वृद्धि दर पर आधारित होता है। इन क्षेत्रों में उत्पादन बढ़ने या घटने के औसत के आधार पर जीडीपी दर तय होती है।

आसान शब्दों में कहें तो, किसी भी देश की घरेलु सीमा के भीतर स्थित निवासी उत्पादक और गैर निवासी उत्पादक इकाई द्वारा एक वर्ष में उत्पादित सभी वस्तुए और सेवाओं का अंतिम मौद्रिक मूल्य सकल घरेलु उत्पाद कहलाता है।

Similar questions