सकल राष्ट्रीय उत्पाद और शुद्ध राष्ट्रीय उत्पाद में क्या अंतर है
Answers
Answer:
सकल राष्ट्रीय उत्पाद (GNP, अर्थात् एक निश्चित समय अवधि के दौरान किसी देश या अन्य राजव्यवस्था के उत्पादन के कारकों द्वारा उत्पादित सभी अंतिम वस्तुओं और सेवाओं का कुल बाजार मूल्य) में से मूल्यह्रास को घटाने पर शुद्ध राष्ट्रीय उत्पाद (Net national product(NNP)) प्राप्त होता है।
Answer:सकल राष्ट्रीय उत्पाद और शुद्ध राष्ट्रीय उत्पाद
Explanation:
किसी भी देश में एक निश्चित समय अथवा एक वित्त वर्ष में देश के नागरिकों द्वारा उत्पादित वस्तुओं और सेवाओं के अंतिम मौद्रिक मूल्य को सकल राष्ट्रीय उत्पाद या जीएनपी (GNP) कहते है| जीएनपी के अंतर्गत यदि कोई भारतीय व्यक्ति किसी अन्य देश में रह कर व्यापार या जॉब करता है, जिसके बाद वह अपने लाभ को भारत में भेजता है, तो इस लाभ को जीएनपी में जोड़ा जाता है | इसके विपरीत यदि विदेशी कंपनी या कोई विदेशी व्यक्ति जो भारत में व्यापार या जॉब करके अपने लाभ को भारत से बाहर भेजता है, तो इस लाभ को जीएनपी (GNP) में घटाया जाता है |
जीएनपी से लागत के मूल्य में होने वाले मूल्यह्रास को हटाने के बाद जो शेष बचता है, उसे “शुद्ध राष्ट्रीय उत्पाद” या एनएनपी कहा जाता है | जैसे कि कोई भारतीय कंपनी विदेश में अपना व्यापार करती है, उसमें एक वित्तीय वर्ष में उसकी लागत के मूल्य में जितनी कमी आती है, उस कमी को जीएनपी (GNP) से घटा दिया जाता है, जैसे कि किसी उत्पादन के लिए कोई भी मशीन या यंत्र ख़रीदा जाता है, एक वर्ष में उसकी कीमत में जितनी कमी आएगी वह एनएनपी (NNP) में घटाया जाता है |