सकल विनियोग क्या है?
What is gross investment?
Answers
Answered by
3
¿ सकल विनियोग क्या है?
➲ सकल विनियोग से तात्पर्य उस विनियोग से है, जो फर्म अथवा किसी अर्थव्यवस्था द्वारा उत्पादित किए उपकरणों पर किये गए कुल व्यय को बताता है, अर्थात किसी अर्थव्यवस्था में या फर्म में उत्पादित किए उपकरणों पर जो व्यय किया जाता है, वह सकल विनियोग होता है। सकल विनियोग की यह विशेषता होती है कि वह कभी ऋणात्मक नहीं होता है।
¿ What is gross investment?
➲ Gross investment refers to the investment which shows the total expenditure incurred on the equipment produced by the firm or any economy, that is, the expenditure incurred on the equipment produced in an economy or in the firm, that is the gross investment. The characteristic of gross investment is that it is never negative.
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Similar questions