Hindi, asked by brainlyplayer2021, 5 days ago

सकर्मक क्रिया का उदाहरण कौन-सा है ?

पक्षी उड़ता है |

बच्चा रोता है।

बच्चे क्रिकेट खेल रहे हैं।

राधा नाचती
3.राम पुस्तक पढ़ता है ।

-इस वाक्य में क्रिया शब्द कौन-सा है ?

पुस्तक

पढ़ता है

राम

कोई नहीं
4.‘महक दौड़ रही है।‘


-वाक्य में कौन-सी क्रिया है ?

अकर्मक क्रिया

सकर्मक क्रिया

संज्ञा

विशेषण
5.जिस वाक्य में क्रिया का कर्म होता है, वह क्या कहलाती है ?

अकर्मक क्रिया

सकर्मक क्रिया

सहायक क्रिया

अन्य क्रिया
6.अकर्मक क्रिया का उदाहरण है-

दादी कहानी सुना रही हैं |

माँ खाना बना रही हैं |

बच्चा रो रहा है |

पिताजी अखबार पढ़ रहे हैं |
7.उसकी गाय दूध देती है|’


- रेखांकित शब्द में सर्वनाम का कौन-सा भेद है ?

परिमाणवाचक सर्वनाम

निश्चयवाचक सर्वनाम

संबंधवाचक सर्वनाम

पुरूषवाचक सर्वनाम
8.'वह खेत जोत रहा है | '


- वाक्य में कौन-सा सर्वनाम प्रयुक्त हुआ है ?

संबंधवाचक सर्वनाम

निश्चयवाचक सर्वनाम

अन्यपुरुष सर्वनाम

अनिश्चयवाचक सर्वनाम
9._____________जैसा करता है, ____________वैसा भरता है ।


-उचित सर्वनाम शब्द से रिक्त स्थान भरिए |

मैं- तुम

हम -सब

यह -वह

जो-वो
10.‘मैं अपना काम स्वयं कर लूँगी | ‘


-वाक्य में रेखांकित शब्द सर्वनाम का कौन-सा भेद है ?

निजवाचक सर्वनाम

निश्चयवाचक सर्वनाम

प्रश्नवाचक सर्वनाम

अनिश्चयवाचक सर्वनाम
11.जब किसी व्यक्ति या वस्तु के बारे में निश्चित न हो , तब कौन-सा सर्वनाम होता है ?

निश्चयवाचक सर्वनाम

अनिश्चयवाचक सर्वनाम

निजवाचक सर्वनाम

संबंधवाचक सर्वनाम
12.अधिकरण कारक का उदाहरण कौन-सा है ?

पेड़ से पत्ते गिरते हैं |

माँ से चला नही जाता |

बच्चे छत पर खेल रहे हैं |

हे भगवान ! मेरी रक्षा करो |
13.गृहिणी ने गरीबों को कपड़े दिए।’


- वाक्य में रेखांकित शब्द में कौन-सा कारक है?

कर्ता कारक

संप्रदान कारक

कर्म कारक

करण कारक
14.वाक्य की क्रिया द्वारा जब किसी एक संज्ञा से दूसरी संज्ञा के अलग होने का भाव प्रकट होता है ,वहाँ कौन-सा कारक होता है ?

अपादान कारक

संप्रदान कारक

अधिकरण कारक

संबंध कारक
15.’मोहन चाकू से फल काटता है।’

-वाक्य में करण कारक का शब्द कौन-सा है?

मोहन

चाकू से

फल

काटता है
16.‘बंदर नाच दिखाता है।’

वाक्य में कौन-सा कारक प्रयुक्त हुआ है?

कर्ता कारक

संप्रदान कारक

अधिकरण कारक

करण कारक
17.‘शंख’ के उच्चारण में किसकी ध्वनि मुख से निकलती है ?

अनुस्वार की

अनुनासिक की

व्यंजन की

संज्ञा की
18.सही वर्तनी चुनिए |

परतत्र

परंतत्र

परतंत्र

परातन्त्र
19.'गाव’ शब्द में किस चिहन का प्रयोग किया जाना चाहिए ?

अनुस्वार

व्यंजन

स्वर

अनुनासिक
20.'वह आपसे अवश्य _________करेगी | '

-वर्तनी के शुद्ध रूप से रिक्त स्थान भरिए |

संपर्क

संपरक

समपर्क

संपार्क
21.जब ध्वनि नाक और मुँह दोनों से साथ-साथ निकलती है , तब वो क्या कहलाती है ?

व्यंजन

स्वर

अनुस्वार

अनुनासिक

Answers

Answered by delhi24240
0

Answer:

1. 3 बच्चे क्रिकेट खेल रहे है

2. 2 पढ़ता है

3. 1 अकर्मक क्रिया

4.2 सकर्मक क्रिया

5.3 बच्चा रो रहा है

6. 1 परिणामवाचक सर्वनाम

7. 3 अनयपुरुष सर्वनाम

8. 4 जो,वो

9.1 निजवाचक सर्वनाम

10. 2 अनिश्चयवाचक सर्वनाम

11. 3 बच्चे छत पर चल रहे है

12. 3 कर्म कारक

13 . 1 अपादान कारक

14 . 2 चाकू से

15. 1 कर्ता कारक

16 . 2 अनुनाशिक की

17 . 3 परतंत्र

18 . 1 अनुष्वार

19 . 1 संपर्क

20 . 4 अनुनाशिक

HOPE THE ANSWERS WILL HELP YOU PLEASE MARK THIS AS BRAINLIST

Answered by shifanisar43
0

Explanation:

  1. राधा नाचती है o vivi msti hail the same thing as well I have been
Similar questions