सकर्मक और अकर्मक क्रिया छानटीए
वृक्ष हिल रहा है
Answers
Answer:
vriksh = akarmak kriya he
hil rha he = sakarmak kriya
सकर्मक क्रिया उस प्रकार की क्रिया होती है जिसमें कर्ता द्वारा किया गया कार्य किसी अन्य चीज को प्रभावित करता है, तो वहां पर सकर्मक क्रिया होती है।
जैसे “राहुल ने केला खाया।”
जैसे “राहुल ने केला खाया।”इस वाक्य में राहुल कर्ता है, खाया क्रिया है, और केला यहां पर कर्म है। लेकिन यह कौन सी क्रिया है सकर्मक या अकर्मक ? क्योंकि इस वाक्य में कर्ता क्रिया और कर्म तीनो उपस्थित हैं तो यहाँ सकर्मक क्रिया है।
अकर्मक क्रिया की परिभाषा
अकर्मक क्रिया वहां पर होती है जहां कर्ता द्वारा किया गया कार्य किसी अन्य चीज को प्रभावित नहीं करता है।
‘अकर्मक’ मतलब कर्म उपस्थित नहीं है। जब किसी वाक्य में कर्ता हो और क्रिया भी हो लेकिन कर्म ना हो तो वहां पर अकर्मक क्रिया होती है।
जैसे–
जैसे–उसैन बोल्ट दौड़ता है।
U CAN CLEAR YOUR DOUBT HERE
❤️❤️❤️HOPE IT HELPS YOU ❤️❤️❤️