Hindi, asked by hruthik07, 1 year ago

सकर्मक और अकर्मक क्रिया के अर्थ​

Answers

Answered by Anonymous
11

Answer:

• क्रिया किसे कहते हैं ?

= जिस शब्द से एक किसी कार्य के करने , होने या स्थिति का बोध होता हो , उसे क्रिया कहते हैं ।

क्रिया के भेद

क्रिया क्रिया के भेद दो आधार पर किए जाते हैं

  1. कर्म के आधार पर
  2. रचना के आधार पर

कर्म के आधार पर क्रिया दो प्रकार के होते हैं :-

  1. सकर्मक क्रिया
  2. अकर्मक क्रिया

सकर्मक क्रिया किसे कहते हैं ?

= जिन क्रियाओं का कोई ना कोई कर्म हो और करता द्वारा की गई क्रिया का फल करता को छोड़कर अन्य किसी को मिले , उसे सकर्मक क्रिया कहते हैं ।

  • मैं निबंध लिख रही हूं
  • सोनू गीत गुनगुनाता है

इन वाक्यों में लिख रही हूं , गुनगुनाता है यह दोनों सकर्मक क्रिया आए हैं , क्योंकि इनका कर्म है ।

• अकर्मक क्रिया किसे कहते हैं ?

= जिस जिस क्रिया का कर्म ना हो तथा करता के व्यापार का फल किसी अन्य पर ना पड़कर स्वयं करता पर ही पड़े , वह अकर्मक क्रिया होती है ।

  • पंकज नहा रहा है
  • चिड़िया उड़ रही है

इन वाक्यों में क्रियाओं का कर्म नहीं है । इसीलिए यह अकर्मक क्रिया है ।

Similar questions