Hindi, asked by arnab8103, 1 year ago

Sakaratmak Soch ka mahatva batate Hue Mitra ko Patra

Answers

Answered by morjaat
3
sorry I can't help you
Answered by bhatiamona
7

सकारात्मक  सोच का महत्व बताते हुए मित्र को पत्र  

न्यू शिमला सेक्टर-1

शिमला

171001

प्रिय ज्योति ,

     हेल्लो ज्योति आशा करती हूँ कि तुम ठीक होगी। काफ़ी समय हो गया तुम बात नहीं करती हो। मुझें लगता तुम किसी बात की टेंशन ले रही हो क्या हो गया कोई परेशानी होगी बताना मुझें। इस पत्र के माध्यम से तुम्हें समझाना चाहती हूँ की हमें हमेशा सकारात्मक  सोच रखनी चाहिए चाहे कितनी बड़ी परेशानी हो कोई मुसीबत का समय हो हमें अच्छा सोचना चाहिए  और हिम्मत से काम लेना चाहिए । हमें कभी भी नकारत्मक सोच कभी नहीं रखनी चाहिए। अपने लक्ष्यों को सकारात्मक शब्दों में व्यक्त करें। नकारत्मक बातोँ को अपने मन और दिमाग में आने ना दे।  

कुछ बाते याद रखना  

सकारात्मक दृष्टिकोण सकारात्मक अवसर लाता है।

एक सकारात्मक सोच आपको आपके जीवन में सफलता दे सकता है।

सकारात्मक सोच आपकी उपस्थिति को सुखद बनाता है।

एक सकारात्मक सोच खुशी और सफलता की ओर जाता है और आपके पूरे जीवन को बदल सकता है।

पत्र  लिखकर  उम्मीद  करती  हूँ कि  क  तुम  मेरी  बातों  पर ध्यान  दोगी  और  अपना ध्यान रखना जल्दी मिलेंगे ।

तुम्हारीं सहेली  

दीपिका

Similar questions