sakaratmak Soch par kavita in Hindi
Answers
Answered by
1
Answer:
Nahi ata sorry sorry sorry sorry sorry
Answered by
1
Answer:
संघर्ष की लौ जल जाने दो
मिट जाने दो अंधियारों को,
कल बीत गया विसराने दो
आने दो नए उजालों को।
कल से बदलेंगे हम खुद को
कल फिर टालेगा मन इसको,
एक मिथ्या-सा छल जाएगा
यह जाल तुम्हें भरमायेगा।
तुम चुनना सही विचारों को
आने दो नए उजालों को।
सरल दिशाएं भाएंगी,
स्वप्नों का महल दिखाएंगी,
फूलों का भेष धरे होंगी
मोहक श्रंगार करे होंगी।
तुम तजना उन गलियारों को
आने दो नए उजालों को।
नकली किरदार गढ़े होंगे
शब्दो में झूठ भरे होंगे,
कथनी करनी के अंतर में
अर्थों के भेद छुपे होंगे।
तुम सुनना हृदय पुकारों को
आने दो नए उजालों को।
Similar questions