Hindi, asked by amritpal96, 5 months ago

सखी ने गोपी को कैसा रूप धारण करने का आग्रह किया था ?

Answers

Answered by aashanadhania
4

Answer:

अपने शब्दों में वर्णन कीजिये। सखी गोपी से वही सब कुछ धारण करने के लिए कहती है जो कृष्ण धारण करते हैं, सखी ने गोपी से आग्रह किया था कि वह कृष्ण के समान सर पर मोरपंखों का मुकुट धारण करें। गले में गुंजों की माला पहने। ... क्योंकि यदि इनमें से वे कुछ भी बनते हैं तो उन्हें हर एक रूप में कृष्ण का सानिध्य ही प्राप्त होगा।

Answered by jahnavi7978
2

सखी गोपी को कृष्ण के सामान रूप धारण करने को कहती हैं l उन्होंने कहा कि वे कृष्ण के समान पीले वस्त्र धारण करेंगी , सर पर मोरपंख लगाएंगी , और हाथ में एक लाठी लेकर ग्वाल बच्चों के संग गायों को चराएंगी l पर वे कभी कृष्ण की बांसुरी को अपने होठों से नहीं लगाएंगी l

Similar questions