Hindi, asked by lucky3007, 1 year ago

sakhi ko patr likhkar grishmavakash mein apne sahar aane ka aamantaran patr likhe in the format of informal letter in hindi for class 9 cbse

Answers

Answered by shailajavyas
3
नेशनल जनरल स्टोर
54 रेलवे रोड
जोधपुर ,
25 अप्रैल 2017
प्यारी सखी गौरी
मधुर याद
तुम्हारा पत्र मिला। जानकर अति प्रसन्नता हुई कि तुम्हारी गर्मी की छुट्टियां लगने वाली है । मैं चाहती हूं कि गर्मी की छुट्टियों में तुम मेरे शहर भोपाल आओ । यह शहर बहुत सुंदर है । यहां की हरियाली मनमोहक है । यहां के ताल प्रसिद्ध है यह तो तुम जानती ही हो । तुम जब यहां पर आओगी तो मुझे बहुत खुशी होगी तुम्हारे साथ मिलकर मेरे परिवार के लोग भी बहुत खुश होंगे विशेषकर माँ। मां ने तुम्हें यहां आने के लिए विशेष आग्रह करने के लिए लिखा है । वह चाहती है कि तुम्हारे आने पर ही हम सैर-सपाटे के लिए निकले यहां देखने के लिए बहुत ही सुंदर - सुंदर दर्शनीय स्थल है जैसे बड़ा तालाब ,छोटा तालाब ,भोजपुर का मंदिर, मनुआभान (मनभावन ) टेकडी, भारत भवन गौहर महल, भीमबेटका आदि कई सारे स्थल है।
मैं बाहुबली (भाग-2) देखना चाहती थी किंतु मां ने कहा जब तुम आओगी तभी हम वह चित्रपट भी देखेंगे। मुझे कब से इंतजार था कि कब ग्रीष्मावकाश लगेंगे और मैं तुम्हें अपने यहां बुलाने का आमंत्रण भेजूंगी। आशा करती हूं तुम मेरा अनुरोध स्वीकार करोगी। इसी उम्मीद के साथ
तुम्हारी प्यारी सहेली
सुजाता
Similar questions