Sakhi poem summary in hindi
Answers
Answered by
10
पति पत्नी का संबंध पूर्ण विश्वास पर आधारित होता है। एक लड़की अपने माता पिता का घर छोड़कर अपने पति के घर आती है। वह सोचती है कि पति अपनी भावनाओं और विचारों को उसके साथ बांटेगा। राजकुमार सिद्धार्थ सत्य की खोज में अपनी पत्नी यशोधरा और पुत्र राहुल को छोड़कर चले गए जब वे सो रहे थे। कवि यशोधरा के मन में उठने वाले प्रश्नों को बताते हैं। यशोधरा सोचती है कि अगर सिद्धार्थ बता कर जाते तो क्या वह उनको रोक देती। आवश्यकता होने पर आदमियों को स्त्रियाँ लड़ाई में तैयार करके भेजती हैं।
इस बात का यशोधरा को बहुत दुःख होता है कि सिद्धार्थ ने उसे बताया नहीं। लेकिन वह उनको बहुत प्रेम करती है इसलिए अनेक तरह से अपने को समझाती है कि उन्होंने जो किया वह ठीक है।
Similar questions