Science, asked by Savitamehta6829, 1 year ago

सल्फर डाईऑक्साइड का मानव स्वास्थ्य पर क्या असर पड़ता है ?

Answers

Answered by dk6060805
0

Answer:

सल्फर डाईऑक्साइड का मानव स्वास्थ्य के आँख तथा नाक व गले की श्लेष्मिक झिल्ली मे शोथ पैदा कर अनेक रोग पैदा कर देती है |

Explanation:

सल्फर डाइऑक्साइड, एक रासायनिक यौगिक है। इसका रासायनिक सूत्र SO_{2} है। यह तीव्र गंध युक्त, एक तीक्ष्ण विषैली गैस है, जो कई तरह की औद्योगिक प्रक्रियाओं में तथा ज्वालामुखियों द्वारा छोड़ी जाती है।

पर्यावरण वैज्ञानिकों का कहना है कि दीपावली पर्व पर होने वाली आतिशबाजी के दौरान निकलने वाली हानिकारक गैसों से पर्यावरण पर गंभीर असर पड़ता है। ग्रीन हाउस गैसों के बढ़ते दबाव से वायु मंडलीय ओजोन परत को भी नुकसान पहुंच रहा है। अधिक मात्रा में आतिशबाजी से वायुमंडल में सल्फर डाइऑक्साइड, नाइट्रोजन डाइऑक्साइड, कार्बन मोनो ऑक्साइड व कार्बन डाइऑक्साइड जैसी गैसों की मात्रा तेजी से बढ़ जाती है, जो मानव स्वास्थ्य, पर्यावरण तथा वनस्पतियों आदि के लिए बहुत हानिकारक होती है।

Answered by KrystaCort
2

सल्फर डाइऑक्साइड का मानव के स्वास्थ्य पर निम्नलिखित असर पड़ता है |

Explanation:

सल्फर डाइऑक्साइड का मानव के स्वास्थ्य पर निम्नलिखित असर पड़ता है:

  • सल्फर डाइऑक्साइड की वजह से मनुष्य की आंख तथा गले की सिलाई में दिल्ली में शोध उत्पन्न हो सकता है जिससे अनेक रोग पैदा हो जाते हैं।
  • सल्फर डाइऑक्साइड एक हानिकारक प्रदूषक है।
  • यह मनुष्य के गले व नाक और नेत्र में जलन और विभिन्न प्रकार के रोग उत्पन्न होने का कारण बनता है।

और अधिक जानें:

What is sulphur dioxide

brainly.in/question/156756

Similar questions