Science, asked by sabirali988899, 1 month ago

सल्फर जैसी अधातुएं ऑक्सीजन के साथ अभिक्रिया करके क्या उत्पादन करती है (a) अम्लीय ऑक्साइड जो लाल लिटमस को नीला कर देते हैं (b) अम्लीय ऑक्साइड जो नीले लिटमस को लाल कर देते हैं (c) क्षारीय ऑक्साइड जो लाल लिटमस को नीला कर देते हैं (d) क्षारीय ऑक्साइड जो नीले लिटमस को लाल कर देते हैं​

Answers

Answered by rohitkumargupta
6

HELLO DEAR,

GIVEN:- सल्फर जैसी अधातुएं ऑक्सीजन के साथ अभिक्रिया करके क्या उत्पादन करती है ?(a) अम्लीय ऑक्साइड जो लाल लिटमस को नीला कर देते हैं

(b) अम्लीय ऑक्साइड जो नीले लिटमस को लाल कर देते हैं

(c) क्षारीय ऑक्साइड जो लाल लिटमस को नीला कर देते हैं

(d) क्षारीय ऑक्साइड जो नीले लिटमस को लाल कर देते हैं

ANSWER:-

सही जवाब है, (b) अम्लीय ऑक्साइड जो नीले लिटमस को लाल कर देते हैं।

सल्फर ऑक्सीजन के साथ क्रिया करके सल्फर डाइऑक्साइड बनाता है।

सल्फर + डाइऑक्साइड → सल्फर डाइऑक्साइड।

अधातुओं की ऑक्सीजन के साथ अभिक्रिया अधातु ऑक्साइड बनाती है। अधातु के ऑक्साइड अम्लीय प्रकृति के होते हैं और नीले लिटमस को लाल कर देते हैं।

THANKS.

Answered by shishir303
1

सही उत्तर है...

➲ (b) अम्लीय ऑक्साइड जो नीले लिटमस को लाल कर देते हैं  

✎... सल्फर जैसी अधातु ऑक्सीजन के साथ अभिक्रिया करके अम्लीय ऑक्साइड बनातीं हैं, जो नीले लिटमस को लाल कर देता है।

S + O₂ ⇒ SO₂

सल्फर ऑक्सीजन के साथ अभिक्रिया करके सल्फर डाइ ऑक्साइड बनाती है।

अधातुयें ठोस, द्रव और गैस तीनों अवस्था में पाई जाती हैं। उनका घनत्व एवं गलनांक धातुओं की अपेक्षाकृत कम होता है। अधातुयें ऊष्मा तथा विद्युत के लिए कुचालक होती हैं। अधातु भंगुर होती हैं और इनमें आघातवर्धनीय ता एवं तन्यता का गुण नहीं पाया जाता है।

अधातुओं को वायु में गर्म करने पर उनके ऑक्साइड बनते हैं, अर्थात अधातुयें ऑक्सीजन के साथ क्रिया करके अम्लीय ऑक्साइड बनाती हैं।

जैसे सल्फर ऑक्सीजन के साथ क्रिया करके सल्फर डाइऑक्साइड बनाती है।

अधातुयें सामान्य ताप पर जल के साथ क्रिया नहीं करतीं। अधातुयें सामान्य तनु अम्ल के साथ अभिक्रिया नहीं करती।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions