Chemistry, asked by dmanojan4056, 1 year ago

सल्फर तथा आयरन के मिश्रण को किसके द्वारा पृथक करते हैं​

Answers

Answered by kaashifhaider
0

सल्फर तथा आयरन के मिश्रण को चुंबकीयकरण द्वारा पृथक करते हैं।

Explanation:

  1. जैसा की हम जानते ही हैं की आयरन में चुम्बक के प्रति आकर्षित होने का गुण पाया जाता है , जबकि सल्फर चुंबक के प्रति आकर्षित नहीं होता।
  2. इस कारण से सल्फर और आयरन के मिश्रण को अलग करने के लिए इसे एक अत्यधिक प्रभावशाली चुम्बक के माध्यम से गुज़ारा जाता है।
  3. लोहे  कण चुम्बक के प्रति आकर्षित होकर अलग हो जाते हैं ,और मिश्रण में केवल सल्फर बचता है।
  4. इस पूरी चुंबकीयकरण विधि द्वारा सल्फर तथा आयरन क मिश्रण को अलग कर लिया  जाता है।

Similar questions