सल्फर तथा आयरन के मिश्रण को किसके द्वारा पृथक करते हैं
Answers
Answered by
0
सल्फर तथा आयरन के मिश्रण को चुंबकीयकरण द्वारा पृथक करते हैं।
Explanation:
- जैसा की हम जानते ही हैं की आयरन में चुम्बक के प्रति आकर्षित होने का गुण पाया जाता है , जबकि सल्फर चुंबक के प्रति आकर्षित नहीं होता।
- इस कारण से सल्फर और आयरन के मिश्रण को अलग करने के लिए इसे एक अत्यधिक प्रभावशाली चुम्बक के माध्यम से गुज़ारा जाता है।
- लोहे कण चुम्बक के प्रति आकर्षित होकर अलग हो जाते हैं ,और मिश्रण में केवल सल्फर बचता है।
- इस पूरी चुंबकीयकरण विधि द्वारा सल्फर तथा आयरन क मिश्रण को अलग कर लिया जाता है।
Similar questions