सलीम अली चौधरी चरण सिंह से मिलने क्यों गए थे प्लीज आंसर प्लीज प्लीज प्लीज
Answers
➲ सलीम अली तत्कालीन प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह से मिलने इसलिये गये थे क्योंकि वह प्रधानमंत्री को केरल की साइलेंट वैली संबंधी खतरों की बात और प्रदूषण के खतरों के बारे में प्रधानमंत्री को अवगत कराना चाहते थे।
व्याख्या ⦂
✎... सलीम अली भारत के प्रसिद्ध पक्षी वैज्ञानिक और प्रकृतिवादी थे। उन्हें भारत का बर्डमैन के नाम से भी जाना जाता है। एक दिन वह तत्कालीन प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह से मिले और चौधरी चरण सिंह के सामन केरल की साइलेंट वैली संबंधी खतरों की बात उठाई और पर्यावरण के दूषित होने के बारे में जानकारी दी। इस संबंध में चौधरी चरण सिंह ने उन्हें उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया था।
सलीम अली भारत के प्रसिद्ध पक्षी वैज्ञानिक और प्रकृति वादी थे। उन्होंने भारत में पक्षियों के सरंक्षण और पुनर्वास के लिये अनेक प्रयास किये और वो जीवन पर्यंत पक्षियों के संरक्षण के लिये कार्य करते रहे। उन्होंने इस विषय पर अनेक पुस्तके भी लिखीं थीं। उन्हें 1976 में भारत के दूसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म विभूषण से भी सम्मानित किया जा चुका है।
उनका जन्म 12 नवंबर 1896 और मृत्यु 20 जून 1987 को हुई थी।
◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌
Answer:
सालिम अली तत्कालीन प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के पास केरल की “साइलेंट वैली” को रेगिस्तानी हवा के झोंकों से बचाने का अनुरोध लेकर गए। उन्होंने प्रकृति और पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाने, पक्षियों की रक्षा, वनों की अंधाधुंध कटाई आदि बातें उठाई होंगी। सालिम अली के ऐसी निःस्वार्थ बातें तथा पर्यावरण के प्रति चिंता को देख कर चौधरी साहब की आँखें भर आईं होंगी/