सलीम अली की आंखों पर लगी दूरबीन उनकी मौत के बाद ही क्यों उतरी
Answers
Explanation:
लेकिन अंतिम समय तक मौत उनकी आँखों से वह रोशनी छीनने में सफल नहीं हुई जो पक्षियों की तलाश और उनकी हिफ़ाज़त के प्रति समर्पित थी। सालिम अली की आँखों पर चढ़ी दूरबीन उनकी मौत के बाद ही तो उतरी थी। । उन जैसा 'बर्ड वाचर' शायद ही कोई हुआ हो। लेकिन एकांत क्षणों में सालिम अली बिना दूरबीन भी देखे गए हैं।
लेखक कहते हैं कि अंतिम समय मौत उनकी आंखों से वह रोशनी छीनने में सफल नहीं हुई जो पक्षियों की तलाश और उसके हिफाजत के प्रति समर्पित थी। सलीम अली की आंखों पर चढ़ी दूरबीन उनकी मौत के बाद ही तो उतरी थी।
सलीम अली भारत के एक प्रसिद्ध पक्षी वैज्ञानिक थे जिन्होंने पक्षियों के संरक्षण के लिए बेहद महत्वपूर्ण कार्य किए। वह पक्षियों के संरक्षण के लिए जीवन भर इधर-उधर भटकते रहे। सलीम अली ने लंबी लंबी यात्राएं की इन यात्राओं ने सलीम अली के शरीर को बेहद थका दिया था और वह कमजोर हो गए थे। वह कैंसर की बीमारी से भी ग्रस्त हो गए थे।
और इसी कारण वह कैंसर से ग्रस्त होकर उनकी मृत्यु हो गई थी। मृत्यु के बाद ही उनके आंखों से दूरबीन हटी थी।
For more questions
https://brainly.in/question/3873174
https://brainly.in/question/21994780
#SPJ3