सलीम अली को किस नाम से जाना जाता है
Answers
Answer:
सलीम अली को 'बर्डमैन ऑफ इंडिया' के नाम से जाना जाता है। वह पक्षीविज्ञानी और प्रकृतिवादी थे। उनका जन्म 12 नवंबर, 1896 को बॉम्बे के एक सुलैमानी बोहरा मुस्लिम परिवार में हुआ था। पक्षियों के बारे में अध्ययन में उनका योगदान उल्लेखनीय है।
hope it helps u
mark me as brainliest
Explanation:
Explanation:
सलीम अली को 'बर्डमैन ऑफ इंडिया' के नाम से जाना जाता है। वह पक्षीविज्ञानी और प्रकृतिवादी थे। उनका जन्म 12 नवंबर, 1896 को बॉम्बे के एक सुलैमानी बोहरा मुस्लिम परिवार में हुआ था। पक्षियों के बारे में अध्ययन में उनका योगदान उल्लेखनीय है। कह सकते हैं कि अगर वह नहीं होते तो आज देश में पक्षियों का सुनियोजित ढंग से सर्वे मुमकिन नहीं हो पाता। लोगों को विभिन्न प्रकार की पक्षियों और उनके गुणों के बारे में पता नहीं चलता। पक्षियों और विहंगमदृश्य पर उनका काम भारत में पक्षियों के विषय पर बाइबिल समझा जाता है। उन्होंने अपनी जिंदगी के पूरे सफर को 'फॉल ऑफ ए स्पैरो' नाम की किताब में बयान किया है। आइए आज उनकी पैदाइश की सालगिरह पर उनसे जुड़ीं कुछ खास बातें जानते हैं...