सल्तनत की ‘भीतरी' और ‘बाहरी' सीमा से आप क्या समझते हैं?
Answers
सल्तनत की ‘भीतरी' और ‘बाहरी' सीमा से अभिप्राय हैं :
1. ‘भीतरी' सीमा का क्षेत्र गंगा और यमुना के दोआब क्षेत्र के जंगलों तक फैला हुआ था। दोआब क्षेत्र के शिकारी संग्राहकों एवं चरवाहों को इस क्षेत्र से हटा दिया गया और यह भूमि किसानों को दे दी गई। किसानों को कृषि कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। जहां तक सल्तनत (दिल्ली) की अपनी भीतरी भागों तक पहुंच थी , उसे सल्तनत की भीतरी सीमा कहा जा सकता है।
2. 'बाहरी' सीमा क्षेत्र से अभिप्राय सिंध तथा बंगाल के गैरिसन शहरों और उपमहाद्वीप के दक्षिणी भागों से है। ये शहर सल्तनत का हिस्सा तो थे परंतु इन पर सल्तनत का नियंत्रण बहुत ही कम था।
आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।
इस पाठ (दिल्ली के सुलतान) के सभी प्रश्न उत्तर :
https://brainly.in/question/13858844#
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
इब्न बतूता किस देश से भारत में आया था?
https://brainly.in/question/14422547#
न्याय चक्र' के अनुसार सेनापतियों के लिए किसानों के हितों का ध्यान रखना क्यों जरूरी था?
https://brainly.in/question/14422702#
भीतरी सीमा बाहरी सीमा से अभिप्राय गैरिसन सहरों की पृष्ट भूमि की स्थित सहरों की आवश्कताओं की पूर्ति होती है।बाहरी सीमा गैरिसन सहरों की प्रस्थ भूमि से सुदिरवर्ती क्षेत्रो को बाहरी सीमा कहा जाता है।