Hindi, asked by davidgurung202, 1 year ago

Salesh alankar ke panch udaharan

Answers

Answered by badrinarayansharma
3
रहिमन पानी राखिये,बिन पानी सब सून।
पानी गये न ऊबरै, मोती मानुष चून।।

यहाँ पानी का प्रयोग तीन बार किया गया है, किन्तु दूसरी पंक्ति में प्रयुक्त पानी शब्द के तीन अर्थ हैं - मोती के सन्दर्भ में पानी का अर्थ चमक या कान्ति मनुष्य के सन्दर्भ में पानी का अर्थ इज्जत (सम्मान) चूने के सन्दर्भ में पानी का अर्थ साधारण पानी(जल) है।
चिरजीवो जोरी जुरे क्यों न सनेह गंभीर।
को घटि ये वृष भानुजा, वे हलधर के बीर।।

इस जगह पर वृषभानुजा के दो अर्थ हैं-

वृषभानु की पुत्री राधा

वृषभ की अनुजा गाय।

इसी प्रकार हलधर के भी दो अर्थ हैं-

बलराम

हल को धारण करने वाला बैल

Similar questions