Hindi, asked by kittuAnand, 1 year ago

Salim Ali ki Prakriti Kaisi thi?​

Answers

Answered by shishir303
33

सलीम अली की प्रकृति एक खुले संसार की तरह थी। उन्होंने अपनी प्रकृति को किसी सीमा में कैद नहीं किया था। बिल्कुल उसी तरह जिस तरह टापू की एक सीमा होती है, जबकि सागर की कोई सीमा नहीं होती। सलीम अली ने स्वयं को एक सागर की तरह प्रस्तुत किया और वह बंधन मुक्त होकर अपनी खोज किया करते थे। उनकी खोज की कोई सीमा नहीं थी। उनके कार्य का क्षेत्र बहुत विशाल था उन्होंने अपनी प्रकृति को एक विशाल सागर के रूप में बनाया था। उनका पक्षियों का संसार अद्भुत था। वे पक्षियों के गहन प्रेमी थे और उनमें पक्षियों के प्रति कभी भी खत्म न होने वाली जिज्ञासा थी।

Answered by Abhishek415j
8

Answer:

सलीम अली की प्राकृति एक खुले संसार की तरह थी

Similar questions