Hindi, asked by sowmyagontla1300, 10 months ago

Salt sindhu ka samas vighra kya ha

Answers

Answered by kinjalsingh4115
2

Answer:

सप्तसिंधु का समासविग्रह -  सात सिंधुओं का समुह

Explanation:

Answered by jayathakur3939
0

सप्त सिंधुओं का समूह का समास

सप्त सिंधुओं का समूह का समस्तपद है  = सप्तसिंधु और समास का नाम है द्विगु समास

द्विगु समास की परिभाषा => वह समास जिसका पूर्व पद संख्यावाचक विशेषण होता है तथा समस्तपद समाहार या समूह का बोध कराए, उसे द्विगु समास कहते हैं। जैसे :-

दोपहर : दो पहरों का समाहार

सप्ताह : सात दिनों का समूह

समास की परिभाषा => समास का मतलब है संक्षिप्तीकरण। दो या दो से अधिक शब्द मिलकर एक नया एवं सार्थक शब्द की रचना करते हैं। यह नया शब्द ही समास कहलाता है। यानी कम से कम शब्दों में अधिक से अधिक अर्थ को प्रकट किया जा सके वही समास होता

समास के छः भेद

  1. तत्पुरुष समास
  2. अव्ययीभाव समास
  3. कर्मधारय समास
  4. द्विगु समास
  5. द्वंद्व समास
  6. बहुव्रीहि समास

Similar questions